कोविड 19 : मौत पर लगा ब्रेक, रिकवरी रेट 93 प्रतिशत पर पहुंचा

12/12/2020 2:29:34 PM

रोहतक : जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या पर शुक्रवार को ब्रेक लगा है। बीते लगभग 25 दिनों से लगातार हर रोज एक, 2 या 3 मौत का आकंडा थमने का नाम नहीं ले रहा था। शुक्रवार को जिले में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। इससे चिकित्सकों ने भी हल्की राहत की सांस ली है। 74 नए कोरोना संक्रमित मरीजों को मिलाकर अब जिले में कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या 11,583 पर पहुंच गई है।

वहीं कोविड-19 में राहत भरी खबर ये भी सामने आई कि कोरोना केसों की प्रतिदिन के हिसाब से घटती संख्या के कारण रिकवरी रेट में रिकॉर्ड बढौतरी दर्ज की गई है, जिला में पहली बार कोरोना रिकवरी रेट 93 प्रतिशत पर पहुंचा। कोविड पॉजिटिव रेट की बात करें को यह 5.33 प्रतिशत बना हुआ है। वहीं चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना को मिटाने के लिए कोविड-19 के नियमों की अनुपालना करना बेहद जरुरी बताया है। क्योंकि, सोशलव डिस्टैंसिंग व मास्क लगाने से बेहतर विकल्प कोई नहीं है। जिले में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों में 638 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है व 32 मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बता दें कि 314 संदिग्ध मरीजों की कोरोना रिपोर्ट आनी बाकी है। शुक्रवार को 1015 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है।  


 


 

Manisha rana