कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए आगे आया शिक्षण संस्थान, भेंट किए कोविड सैंपल कियोस्क

5/5/2020 4:33:13 PM

रादाैर (कुलदीप सैनी): एक तरफ जहां कोरोना संकट में डॉक्टर्स द्वारा अपनी जान की परवाह किए बिना निरन्तर सेवा की जा रही है। वहीं इन कोरोना वॉरियर्स की चिंता व इनके हौंसले को सभी अपने अपने तरीके से सलाम भी कर रहे हैं। ऐसी ही सोच के साथ कोरोना संकट में रादौर के गांव दामला स्थित जयप्रकाश पॉलिटेक्निक कॉलेज द्वारा भी सेवा कार्य जारी है।

संस्थान द्वारा प्रदेश के विभिन्न अस्पताल में कोविड सैंपल क्योिस्क भेंट किए जा रहे है। संस्थान द्वारा पहला कोविड सैंपल कियोस्क अम्बाला व यमुनानगर के सरकारी अस्पताल में भेंट किया जा चुका है। इस बारे जानकारी देते हुए काॅलेज के प्रिंसिपल अनिल कुमार बुद्धिराजा ने बताया कि संस्थान प्रदेश के सभी अस्पताल जहां पर भी कोविड टेस्टिंग हो रही है, वहां पर तकनीकी शिक्षा विभाग की तरफ से ऐसे कियोस्क भेंट करेगा।

उन्होंने कहा की इस वक्त 16 और ऐसे कियोस्क निर्माणधीन है। आपको बता दें की कुछ दिन पहले संस्थान द्वारा जहां ऑटोमेटिक सैनिटाइजर चेंबर प्रशासन को भेंट किए गए थे, वहीं अब अब कोविड क्योिस्क को बना कर कोरोना वायरस से लड रहे डॉक्टर्स की मदद की है। संस्थान के इस प्रयास की तकनीकी शिक्षा विभाग मंत्री अनिल विज द्वारा भी प्रशंसा की गई है। 

Edited By

vinod kumar