यमुनानगर: राधा स्वामी सत्संग भवन में 24 घंटे कोविड वैक्सीनेशन

9/17/2021 11:46:34 AM

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): कोविड-19 की रोकथाम के लिए लगातार कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके चलते लगातार जिले में टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है। इसी के तहत 16 सितंबर से राधा स्वामी सत्संग भवन तेजली में लगातार 24 घंटे कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। यह टीकाकरण 19 तक चलेगा। 

इस बीच सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने राधा स्वामी सत्संग भवन तेजली का दौरा किया तथा कर्मचारियों को टीकाकरण संबंधी निर्देश भी जारी किए। इस अवसर पर उनके साथ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विजय विवेक भी उपस्थित रहे। सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बताया की कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए जिला यमुनानगर के सभी जिलावासियों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा रही है, परन्तु अभी भी बहुत से लोगों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगी है। लोगों को प्रोत्साहित करने अथवा पूर्ण टीकाकरण के उद्देश्य से जिला यमुनानगर के राधा स्वामी सत्संग भवन तेजली में चार दिनों के लिए लगातार 24 घंटे टीकाकरण का आयोजन किया गया है।  
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

vinod kumar