नंदीशालाओं में गौवंश की बेकद्री : साढ़े 3 माह में 660 गौवंश ने तोड़ा दम, जून का रिकार्ड गायब

7/9/2020 10:35:34 AM

सोनीपत : हिन्दू धर्म में गाय को माता का दर्जा देकर भले ही उसे सदियों से पूजा जाता रहा है, लेकिन कुछ लोगों ने गाय व गौवंश को अपनी आमदनी की जरिया मात्र बना दिया है। नगर परिषद अधिकारियों ने कुमारपुर नंदीशाला में पशुओं के खानपान व रहन-सहन को कागजातों में बेहतर दिखाकर जेब भरने का काम किया है। आलम यह है कि नंदीशाला में निगम अधिकारियों की तरफ से अव्यवस्था होने के कारण साढ़े 3 माह में 660 गौवंश ने दम तोड़ दिया है। हैरानी की यह है कि निगम अधिकारियों ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए हरसाना नंदीशाला से जून माह से पहले का रिकॉर्ड ही गायब कर दिया है। 

गौरतलब है कि नगर निगम की तरफ से संचालित कुमासपुर व हरसाना नंदीशाला में फैली अव्यवस्था के चलते करीब 250 गौवंश ने दम तोड़ दिया था, जिसके चलते निगम अधिकारियों में खलबली मच गई थी। मीडिया में बात पहुंचने के बाद बड़ी-बड़ी घोषणा कर, लेकिन नंदीशाला में आज भी पशु निगम अधिकारियों की नाकामी के चलते जेल से बदतर जीवन जीने पर मजबूर है। उसी की नतीजा है कि एक दिन में 16 गौवंश की मौत हो जाती है। 

Edited By

Manisha rana