ऑटो से घर-घर का बांटा जा रहा था गौ मांस, भाईचारा बिगाड़ने की आशंका

punjabkesari.in Thursday, Apr 07, 2022 - 08:54 PM (IST)

सोहना(सतिश): सोहना शरारती तत्व नियमों का ताख पर रखकर नियमों की धज्जियां उड़ाने का काम कर रहे हैं। ताजा मामले में पाया गया है कि आरोपी लोगों के घर-घर जाकर गौ मांस की सप्लाई करने में लगे हैं। जिसकी सूचना गौ रक्षक दल को भी लगी तो टीम के सदस्य सोहना पलवल मार्ग के बल्लबगढ़ मोड़ पर पहुँच गए। जिन्होंने सूचना के दौरान बताये गए एक सवारी थ्री व्हीलर को रोक कर देखा तो उसमें करीब 20,25 किलो  गौ मांस एक-एक किलो की पॉलीथिन में पैक किए हुए थे।

जिसकी सूचना गौ रक्षक टीम द्वारा सोहना सदर थाना पुलिस को दी गई। लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुँची तब तक सांचोली गाँव के पूर्व सरपंच दीनमोहमद ने गांव के लोगों को बुलाकर गौ रक्षक टीम पर हमला कर दिया व गौ मांस बेचने वाले तस्करों को मौके से भगा दिया। इस मामले में सोहना सदर थाना पुलिस ने गौ रक्षकों की लिखित शिकायत पर गौ मांस व थ्री व्हीलर को कब्जे में लेते हुए सांचोली गांव के पूर्व सरपंच सहित दो लोगो के खिलाफ गौ संवर्धन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश सुरु कर दी है।


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static