गौ रक्षा दल ने 100 से ज्यादा पशुओं से भरा कंटेनर पकड़ा

5/6/2019 3:42:26 PM

पानीपत (अनिल कुमार): प्रदेश में पशु तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है जहां हर रोज पशु तस्करों की घटना सामने आ रही है। ऐसी घटना पानीपत में देखने को मिली है जहां गौ रक्षा दल ने 100 ज्यादा गायों से भरा कंटेनर पकड़ा है। जानकारी के अनुसार पशुओं को पंजाब के अमृतसर से भर कर उत्तर प्रदेश में काटने के लिए ले जाया जा रहा था। गौ रक्षा दल को भनक लगी कंटेनर को रुकवाने की कोशिश की लेकिन पशु तस्करों ने गौ रक्षा दल की गाड़ी पर ही हमला कर दिया। कड़ी मशक्कत से कंटेनर को काबू करके गौ रक्षा दल ने सैकड़ों पशुओं को मुक्त कराया।



लेकिन तब एक दर्जन के करीब पशुओं की भूख प्यास और दम घुटने से कंटेनर के अंदर ही मौत हो चुकी थी। पशुओं के साथ इस बर्बरता को देखते हुए गौ रक्षकों ने पुलिस पर आरोप लगाए। वहीं गौ रक्षा दल के सदस्यों का कहना था कि पंजाब से लेकर हरियाणा तक कंटेनर पहुंच गया लेकिन पुलिस को भनक नहीं लगी। फिलहाल तो कंटेनर के अंदर भरे सैकड़ों पशुओं को मुक्त कराकर नजदीकी गौशाला में भेजा गया।

Naveen Dalal