गोरक्षकों ने पुलिस की मदद से गोवंशों से भरे ट्रक को किया काबू, एक ट्रक चालक गोवंश लेकर भागने में कामयाब

2/1/2023 3:03:23 PM

हिसार : हिसार जिले में गोरक्षकों ने 11 गोवंशों से भरे ट्रक को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। जबकि एक ट्रक चालक गोवंश लेकर भाग गया। आरोपी पशु डबवाली से ट्रकों में लादकर लेकर आए थे। पशुओं की कीमत करीब सवा 6 लाख रुपए थी। 

जिलाध्यक्ष महीपाल सोनी ने बताया कि पंजाब नंबर के दो ट्रक हिसार आ रहे थे। लांधडी टोल प्लाजा पर गोरक्षकों ने उसे रोकने का इशारा किया। उन्होंने उन्हें देखकर ट्रक भगा लिया। इसके बाद उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। गाड़ी चालकों ने रिलायंस पंप के पास यू टर्न लेकर ट्रक राजगढ़ की तरफ भगा लिया व दूसरा ट्रक अग्रोहा की तरफ निकल गया।

बताया जा रहा है कि डायल 112 की मदद से एक ट्रक को चौधरीवास गांव के पास रुकवाकर चेक किया। जिसमें 4 व्यक्ति व 9 गाय व 2 बच्चे मिले। जांच की तो पता चला कि उसके पास गाड़ी में पशु ले जाने की परमिशन नहीं थी। आरोपियों की पहचान ट्रक चालक गुरविंद्र सिंह निवासी घणघस लुधियाना, वैभव अरुण महाले वासी महाराष्ट्र, दतु भीमराव पेल माहल्ले निवासी महाराष्ट्र और सोनू सिंह गांव विलोनिया बिहार के रूप में हुई।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Content Writer

Manisha rana