हिसार में गौ सेवकों ने किया प्रदर्शन, तस्करी रोकने के लिए सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

11/11/2022 5:03:19 PM

हिसार: जिले में कुछ दिन पहले गौमांस पकड़े जाने को लेकर गो सेवकों ने रोष जताते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। उन्होंने तस्करी को लेकर सीएम के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। हरियाणा राज्य गोशाला संघ के प्रदेशाध्यक्ष शमशेर आर्य ने कहा कि गो मांस पकड़ा जाना बहुत ही शर्म की बात है। इसे स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आन्दोलन किया जाएगा।

बता दें कि हरियाणा में खुलेआम गोमांस की तस्करी जोरों पर जारी है। जो प्रदेश के लिए शर्म की बात है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जिले की ढंडूर से मांस सप्लाई किया जा रहा है। इस जगह पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन को बंद कर देना चाहिए और संलिप्त लोगों पर उचित कार्रवाई करना चाहिए। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma