गौ टास्क फोर्स ने पकड़ा गायों से भरा ट्रक, 22 में से 9 मृत मिली, 3 गौ तस्कर काबू

2/16/2022 12:10:32 PM

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : गौ टास्क फोर्स के कार्यकर्ताओं ने गौकसी के लिए मेवात ले जाई जा रही गायों से भरे एक ट्रक को तीन गौ तस्कारों सहित काबू किया है। ट्रक में कुल 22 गायें क्रूरता से डाली गई थी। इनमें 9 मृत मिली। पुलिस को दी शिकायत में गौ टास्क फोर्स के सदस्य रेवाड़ी के राजीव नगर निवासी गौरव ने कहा कि उसे रात 3 बजे सूचना मिली कि राजस्थान से ट्रक में गौवंश भकर गौकसी के लिए मेवात ले जाए जा रहे हैं और यह ट्रक बावल से गुजरेगा।

वह अपने साथी देवेंद्र फिदेड़ी, राकेश उत्तमनगर, विनोद  मानेसर, दीवान नेहरा टीकला, मनीष राजीव नगर के साथ दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित नैहचाना कट पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर ट्रक की निगरानी करने लगे। उसी समय जयपुर की तरफ से एक चालक अपने ट्रक को तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाता हुआ आया। बनीपुर चौक पर ट्रेफिक जाम व पुलिस को देखकर चालक ने ट्रक को वापिस मोड़ लिया और बावल की तरफ भगाने लगा। उन्होंने उनका पीछा शुरू कर दिया। जिसके बाद चालक व उसके साथी ट्रक को छोड़ भाग लगे। उन्होंने मशक्कत करते हुए उन्हें काबू कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान गांव अडबर मेवात के मौसम, अंतपुरा के राजू, कुचामन राजस्थान के राहुल के रूप में बताई। उनके दो साथी अडबर के सौकत व सज्जी भागने में सफल हो गए। कुल 22 गायों में से 9 मृत मिली है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana