होडलवासियों के लिए आफत बनके बरसी बरसात, मकानों में आईं दरारें, धंसने लगी जमीन

6/30/2018 1:47:02 PM

होडल (हरिअोम): होडल में करीब 3 दिनों से हो रही बरसात बनचारी गांव के लोगों के लिए आफत बनकर बरस रही है। जिससे गांव के करीब 10 घरों की दीवारों में दरारें आने लगी है तो कहीं घरों के अंदर जमीन धंसने लगी है। जिसके कारण लोगों को हादसा होने का भय सताने लगा है। यदि बरसात इसी तरह होती रही तो इन परिवारों के साथ कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। 

लोगों ने इस मामले में गांव के सरपंच पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर सरपंच ने पानी की अच्छे से निकासी करवाई होती तो उनके मकानों में दरारें नहीं आती। गांव वालों का कहना है कि वे गरीब लोग हैं अब घरों को दोबारा कैसे बनवाएंगे। पानी निकासी के लिए पूरे गांव में केवल एक ही नाली बनाई गई है जो बरसात में ओवरफ्लो होकर घरों में बरसाती पानी आ जाता है जिससे मकान फटने लगे हैं।

वहीं, इस मामले में गांव बनचारी के सरपंच ने कहा कि जो मकान फटे हैं इन्हें ग्राम सभा में प्रपोजल पास करके सरकार द्वारा सहायता राशि से इन मकानों को ठीक कर दिया जाएगा।
 

Nisha Bhardwaj