पूर्व मंत्री बबली के पैतृक गांव के स्कूल की दीवारों में दरार, बच्चों की सुरक्षा पर खतरा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 02:02 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिगला) : पूर्व पंचायत एवं विकास मंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र बबली के पैतृक गांव बिढाईखेड़ा स्थित राजकीय प्राइमरी स्कूल की जर्जर हालत ने ग्रामीणों को चिंतित कर दिया है। स्कूल की दीवारों में दरारें आ गई हैं और एक बड़े गड्ढे के कारण बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। इस स्थिति का वीडियो एक ग्रामीण ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए प्रशासन से हस्तक्षेप की गुहार लगाई है।

उन्होंने बताया कि इस कक्ष में पांचवी कक्षा और बाल वाटिका के 22 बच्चे शिक्षा प्राप्त करते हैं, जिन्हें केवल एक शिक्षक पढ़ाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह केवल 23 संख्या नहीं, बल्कि बच्चों की जिंदगी है। यदि समय रहते सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए तो किसी बड़े हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। स्थानीय लोग सरकार और प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जल्द से जल्द मरम्मत कार्य शुरू किया जाए।

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static