भयावह मंजर: श्मशान घाट हुआ फुल तो शवों का पार्किंग में ही करना पड़ा अंतिम संस्कार

4/27/2021 4:38:39 PM

गुरुग्राम (मोहित कुमार): देश भर में कोरोना ने कहर मचाया हुआ है। नए केसों के साथ मौतों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। श्मशान घाटों में लाशें ही लाशें दिखाई दे रही हैं। क्षमता से अधिक शव श्मशान घाटों में पहुंच रहे हैं। रामबाग श्मशान घाट में भी कुछ ऐसे नजारा देखने मिला। रविवार की शाम को रामबाग श्मशान घाट फुल गया, जिससे चलते कुछ शवों का पार्किंग में ही अंतिम संस्कार करना पड़ा।  

वहीं अंतिम संस्कार के लिए शवों को लेकर आई एंबुलेंसों की लंबी लाइनें लगने से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। कई लोगों ने इसके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए प्रेरित किया। जानकारी के मुताबिक 72 शवों का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल से किया गया। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

vinod kumar