वजीराबाद तहसील पहुंचे विराट कोहली, गुड़गांव की संपत्ति भाई को सौंपी
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 08:28 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव निवासी उस वक्त हक्के-बक्के रह गए जब क्रिकेटर विराट कोहली अचानक गुड़गांव की वजीराबाद तहसील पहुंचे। कोहली ने अपनी गुड़गांव की सारी संपत्ति अपने भाई विकास कोहली के नाम पर ट्रांसफर कर दी। इसके बाद वह सीधे दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। जहां से लंदन चले गए। विराट कोहली यहां करीब एक घंटे तक रहे। इस दौरान तहसील स्टाफ सहित अन्य लोगों ने न केवल कोहली के साथ सेल्फी ली बल्कि उनके ऑटोग्राफ भी लिए।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
बताया जा रहा है कि विराट कोहली अपने परिवार के साथ लंदन में शिफ्ट हो गए। ऐसे में उनकी गुड़गांव की संपत्ति के संबंध में जो भी कार्य करने हैं उनके लिए कोई परेशानी न हो इसके लिए उन्होंने अपनी संपत्ति के संदर्भ में सभी निर्णय लेने के अधिकार अपने भाई विकास को दी है। बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, बेटी वामिका कोहली और बेटा अकाय कोहली के साथ विराट की मां सरोज कोहली भी लंदन में ही रहेंगी।
आपको बता दें कि विराट कोहली ने डीएलएफ फेज-1 के सी ब्लॉक में एक लग्जरी घर साल 2021 में खरीदा था। इसके अलावा पॉश सोसाइटी में विराट का फ्लैट भी है। उनके विदेश में रहने के दौरान इन संपत्तियों के संबंध में किसी भी प्रकार के निर्णय लेने के लिए सभी अधिकार अपने भाई विकास को सौंप दिए हें। ताकि कोई भी कानूनी और प्रशासनिक कार्यों के लिए उन्हें परेशान न होना पड़े। वहीं, विराट कोहली को गुड़गांव की वजीराबाद तहसील में देखते ही लोग हक्के बक्के रह गए। उनके लिए यह रोमांचक क्षण रहा और उन्होंने अपने पसंदीदा क्रिकेटर के साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गई। हालांकि एक घंटे के दौरान उनका ज्यादातर समय कागजी कार्रवाई में ही रहा, लेकिन इस समय के दौरान वह अपने फैन्स के लिए भी समय देते रहे और उनके साथ सेल्फी खिचवाते रहे।