नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के मुख्यालय में गूंजेंगी ''किलकारियां'', मिलने जा रही ये खास सुविधा
punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 12:34 PM (IST)

चंडीगढ़: नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के मुख्यालय में तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों को इन दोनों के बीच संतुलन बैठाने में आसानी होगी। मुख्यालय परिसर में जल्द ही डे केयर और क्रेच की सुविधा शुरू होगी, जिससे कर्मचारियों के बच्चे सुरक्षित माहौल में रहेंगे। क्रेच में सुबह नौ से शाम छह बजे तक बच्चों की देखभाल होगी। यहां एक प्रशिक्षित शिक्षक और एक सहायक मौजूद रहेंगे जो न केवल बच्चों की सुरक्षा और देखभाल करेंगे, बल्कि उन्हें खेल-खेल में सीखने का मौका भी देंगे। क्रेच में अलग-अलग गतिविधियां, कहानियां, क्रिएटिव वर्कशाप आराम के लिए समय भी तय होगा ताकि बच्चे दिनभर व्यस्त रहें और खुश रहें।
विभाग के निदेशक अमित खत्री की ओर से इस संदर्भ में अनुभवी एजेंसियों से निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। इसमें शर्त यह लगाई है कि एजेंसी के पास कम से कम तीन साल का क्रेच डे केयर संचालन अनुभव होना चाहिए। शिक्षक के पास प्रारंभिक बाल शिक्षा (ईसीई) में डिग्री/डिप्लोमा और दो-तीन साल का अनुभव होना अनिवार्य है। हेल्पर का दसवीं पास और एक से दो साल का अनुभव होना जरूरी है। टेंडर प्रक्रिया की शुरूआत 18 अगस्त से होगी।