जेल डिप्टी सुपरिटेंडेंट के घर क्राइम ब्रांच की रेड, सिम कार्ड और ड्रग्स बरामद

7/23/2020 4:20:28 PM

गुरुग्राम (सतीश राघव/मोहित): भोंडसी जेल डिप्टी सुपरिटेंडेंट धर्मवीर चौटाला के घर आज क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान टीम को धर्मवीर चौटाला के कमरे से 11 मोबाइल सिम कार्ड 4जी व 230 ग्राम सुल्फा बरामद किया। पुलिस ने धर्मवीर चौटाला और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। 


जेल डिप्टी सुपरिटेंडेंट धर्मवीर चौटाला पुलिस के बिछाए जाल में फंसे। बताया जा रहा है कि धर्मवीर चौटाला जेल में बंद कैदियों को मोबाइल, सिम और नशीला प्रदार्थ सप्लाई करता था। जिसकी पुलिस को काफी समय से शिकायतें मिल रही थी। जिसके चलते आज क्राइम ब्रांच की टीम ने जेल परिसर में बने सरकारी निवास पर छापेमारी की।

भोंडसी थाना पुलिस ने आरोप डिप्टी जेल सुपरिटेंडेंट धर्मबीर चौटाला व सहयोग रवि उर्फ गोल्डी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु कर दी है। अब पुलिस पूछताछ में ही खुलासा होगा कि उन्होंने जेल के अंदर कितने लोगों को ड्रग्स व मोबाइल फोन पहुंचा हैं। 

Edited By

vinod kumar