ऑपरेशन क्लीन से अपराधियों में मंचा हडकंप

12/7/2022 9:07:27 PM

नूंह, (ब्यूरो): पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला के दिशा-निर्देश पर जिला नूंह पुलिस ने रात्रि को उच्चा धिकारियों के आदेशानुसार जिला नूंह में ऑपरेशन क्लीन चलाया। पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला ने जिला नूंह में रात-भर स्वयं फील्ड में उतरकर मोर्चा संभाला तथा ऑप्रेशन क्लीन को सफल बनाया। पुलिस अधीक्षक नूंह के नेतृत्व में अलग-अलग 34 पुलिस टीमों का गठन करके जुआ, सट्टा, अवैध शराब, गौकसी, गौ-तस्करी, अवैध हथियार, उद्धघोषित / जमानत तर्क अपराधियों, ईनामी बदमाश व अन्य प्रकार के संगीन वारदातों में वांछित अपराधियों पर नकेल कसते हुये उनके ठिकानों पर दबिश दी गई। जिसमें दो ईनामी बदमाशों सहित काफी आरोपियों को गिरफ्तार करने व भारी मात्रा में बरामदगी करने में विशेष सफलता हासिल की है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :

ऑपरेशन क्लीन के तहत कार्यवाही करते हुये नूंह पुलिस ने 5 अभियोग दर्ज करके 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जा से 5 देशी कट्टा को बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त जिला नूंह पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत कार्यवाही करते हुये 3 अभियोग दर्ज कर 81 ग्राम हेरोईन व 192 बोतल कफ सीरप को बरामद किया गया। आबाकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये 6 अभियोग दर्ज कर 64 बोतल देशी शराब को बरामद किया गया । जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये 6 अभियोग दर्ज कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जा से 29,620 रुपये व अन्य सामान बरामद हुआ। एचजीएस व जीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 2 अभियोग अंकित करके 2 आरोपी गिरफ्तार किये गये है। जिनके कब्जा से 200 किलो गोमांस व 3 मोटरसाईकिले बरामद की गई। उद्धघोषित, जमानत तर्क व ईनामी बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये नूंह पुलिस ने 3 उद्धघोषित अपराधियों व जिला भिवाडी (राज.) से दो हजार व तीन हजार रुपये के 2 ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

 

अन्य कार्यवाही :

जिला नूंह पुलिस के द्वारा चोरी की 16 सैट्रिंग प्लेटों व चोरी के 1 डम्फर को भी बरामद करके 3 अति-वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला भापुसे की आम जनता से अपील है कि यदि उन्हे अपने ईलाका में अवैध रुप से जुआ, सट्टा, गौकसी, नशा-तस्करी, अवैध असला व अन्य किसी अपराध के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो तुरन्त संबन्धित थाना अथवा कंट्रोल रुम नूंह को सूचित करें। अपने ईलाका में अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस की सहयोग करें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।

Content Writer

Pawan Kumar Sethi