गैंगस्टर के शूटर ने किया खुलासा, ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से पंजाब में आ रहे हथियार
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 11:17 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): स्पेशल टास्क फोर्स यानी एसटीएफ ने हाल ही में दीपक नांदल गैंग के मुख्य शूटर अरुण सोनी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान शूटर अरुण सोनी ने जो खुलासा किया है उससे एसटीएफ टीम भी हैरान है। अरुण सोनी ने खुलासा किया है कि पंजाब में हथियार पाकिस्तान से आ रहे हैं। यह हथियार ड्रोन के जरिए पंजाब में भेजे जाते हैं। जिसके बाद एसटीएफ ने आगे की जांच को और तेज कर दिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
एसटीएफ अधिकारियों की मानें तो अरुण सोनी जून माह में झज्जर जेल से 70 दिन की पैरोल पर बाहर आया था। पैरोल से आने के बाद गैंगस्टर दीपक नांदल के संपर्क में आया। इसके बाद उसकी गैंग में शामिल होकर उसके इशारे पर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने लग गया। गुड़गांव में बिल्डर कार्यालय पर फायरिंग करने के अलावा करनाल की अल्फा सिटी स्थित यूनिसिस इफको सॉल्यूशन के बाहर गोलियां चलाई थी। इन वारदातों को अंजाम देने के बाद अरुण अपने साथियों अनिल, गोकुल और मोहित उर्फ बाबा के साथ राजस्थान फरार हो गया था। सोनीपत के गांव कासंडी निवासी मोहित उर्फ बाबा और रोहतक की जनता कॉलोनी निवासी मोहित उर्फ चिंटू को एसटीएफ पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
आपको बता दें कि एसटीएफ ने शनिवार को गैंगस्टर दीपक नांदल के मुख्य शूटर अरुण सोनी को राजस्थान के अनूपगढ़ से गिरफ्तार किया था। यह शूटर रोहतक की कमला नगर कॉलोनी का रहने वाला है। पूछताछ में अरुण सोनी के कब्जे से पुलिस ने 45 बोर की ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद की है। इस पिस्टल का इस्तेमाल पाकिस्तान में होता है। भारत में इस पिस्टल पर प्रतिबंध है। सोनी ने एसटीएफ को बताया कि पंजाब के गैंगस्टर इस पिस्टल को पाकिस्तान से मंगवाते हैं। ड्रोन के जरिए यह पिस्टल पंजाब में पहुंचाई जाती है। इसके बाद हरियाणा के गैंगस्टरों और शूटरों को यह वारदात को अंजाम देने के लिए उपलब्ध करवाई जाती थी। इस मॉडल की पिस्टल से बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया और सेक्टर-45 में एक बिल्डर कार्यालय पर गोलियां चलाई गई थी।
एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि अरुण शूटर ने पूछताछ में बताया कि वह गैंगस्टर दीपक नांगल के इशारे पर काम करता है। विदेश में बैठे दीपक नांगल के कहने पर कई वारदातों को उसने अंजाम दिया है। सोनी के साथियों ने दीपक नांदल के इशारे पर एसपीआर रोड पर रोहित शौकिन की गोलियों से भूनकर हत्या की थी। यह शूटर दीपक नांदल के कहने पर फिरौती नहीं देने वालों पर गोलियां चलाता था। अवैध रूप से हथियार को आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए सप्लाई करने का आरोप भी अरुण सोनी पर है। इसके ऊपर लड़ाई-झगड़े, रंगदारी, शस्त्र अधिनियम, हत्या और हत्या के प्रयास के 13 केस दर्ज हैं। साल 2015 में उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा था। रोहतक के थाना शिवाजी कॉलोनी में अरुण के खिलाफ पहला केस दर्ज हुआ था। जुलाई, 2017 में उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा रोहतक के थाना पीजीआईएमएस में दर्ज हुआ था। इसके खिलाफ 10 मामले रोहतक में और एक मामला करनाल में दर्ज है। उत्तरप्रदेश में भी अरुण के खिलाफ नशीले पदार्थ की तस्करी और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।