नहर में दिखा मगरमच्छ, ग्रामीणों में फैली दहशत

8/11/2022 12:09:17 PM

पिहोवा : गांव गुमथला गढू के पास नहर में मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। वहीं सूचना मिलने पर वन्य प्राणी विभाग चौकन्ना हो गया है।

ग्रामीण जोधवीर सिंह व जगरूप सिंह ने बताया कि वह नहर की तरफ घूमने गए थे। उनके वहां खेत भी है। दोपहर करीब तीन बजे उसे नेशनल हाईवे पर पुल के पास मगरमच्छ दिखाई दिया। इस नहर में पशुओं को पानी पिलाने के लिए लोग जाते हैं और इसके आसपास मकान भी बने हैं। 

ग्रामीणों का कहना है कि गांव से गुजरने वाली नहर आगे गांव खेड़ी शीशगरां से होते हुए आगे निकलती है। माना जा रहा है मगरमच्छ आगे निकल गया होगा, क्योंकि 24 घंटे के दौरान मगरमच्छ दोबारा दिखाई नहीं दिया। हालांकि ग्रामीणों की टीम नहर के आसपास पहरा लगा दिया है।

वहीं वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर राजीव गर्ग का कहना है कि जल्द ही टीम भेजकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा ताकि मगरमच्छ को पकड़कर प्रजनन के भौर सैयदां तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन सफल होने तक ग्रामीणों से नहर में पशुओं को पानी न पिलाने और उसमें उतरने से बचने की अपील की है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana