हाई अलर्ट के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान बदमाश घायल ,देसी पिस्टल, एक जिंदा रौंद सहित काबू
punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 03:38 PM (IST)

नारायणगढ़: भारत-पाकिस्तान को लेकर चल रहे हाई अलर्ट के बीच शनिवार सीआईए-1 की टीम ने मुठभेड़ के दौरान सहारनपुर निवासी अंकुश गुज्जर को गिरफ्तार किया। इस मुठभेड़ में बाइक पर भाग रहे शूटर ने अपनी देसी पिस्टल से सीआईए-1 की टीम पर भी दो फायर किए थे। गनीमत यह रही कि गाड़ी पर गोली लगने के कारण मुलाजिम बच गए। जवाबी कार्रवाई में अंकुश के पैर पर गोली मारकर उसे काबू किया।
सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर हरजिंद्र ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि 1 मई को नारायणगढ़ की नई सब्जी मंडी में हुए हवाई फायरिंग व आढ़ती बुद्धिराजा को धमकाने के मामले में अंकुश मुख्य आरोपी है। घायल अंकुश को नारायणगढ़ से प्राथमिक उपचार के बाद अंबाला सिटी नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया था, जहां वह उपचाराधीन है। नारायणगढ़ थाना पुलिस ने अंकुश गुज्जर पर हत्या के प्रयास व ऑर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर हरजिंद्र ने बताया कि हाई अलर्ट के बीच नारायणगढ़ अनाज मंडी के पास टीम दोपहर डेढ़ बजे गश्त पर थी। तभी सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर की बाइक पर असला लगाकर घूम रहा है। जैसे ही टीम कालाआंब रोड पर पहुंची तो आरोपी बाइक लेकर भागने लगा। इसी बीच वह जंगल में कच्चे रास्ते पर उतर गया और देसी पिस्टल से दो फायर किए थे। आरोपी की जान बचाते हुए फायर करने पर गोली दाहिने पैर पर लगी थी। आरोपी से देसी पिस्टल, एक जिंदा रौंद सहित बाइक भी बरामद कर ली गई है।
नारायणगढ़ सब्जी मंडी के गेट पर एक मई को हुई हवाई फायरिंग के मामले में सीआईए-1 की टीम ने अभी तक दो आरोपियों को काबू किया था। इन्हें दो दिन के रिमांड पर ले रखा है। पूछताछ में आरोपी शूटर अंकुश का भी नाम सामने आया था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सीआईए-1 की टीम आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करेगी। कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।