नहरी पानी टूटने से फसल जलमग्न, विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा

11/5/2020 10:00:54 AM

कैथल(जोगिंद्र): कैथल के गाँव ग्योंग में नहर का पानी खेत में भरने से एक विधवा महिला की फसल बर्बाद हो गई जिसकी वजह से खाने योग्या दाने भी नसीब नहीं हुए। महिला ने जब इसकी शिकायत की तो विभाग के कर्मचारी ही आनाकानी करने लगे और महिला को डराने-धमकाने लगे। महिला ने इसकी शिकायत जिला उपायुक्त को की और फसल के मुआवजे की मांग भी की। शिकायत में उसने बताया कि नहरी विभाग की गलतियों की वजह से उसकी फसल बर्बाद हो गई है। महिला ने प्रशासन व सरकार से गुहार लगाई कि उसके परिवार की स्थिति को ध्यान में रखते हुए मुआवजा दिया जाए। 

जब इस विषय में विभाग के एक्सएन प्रशांत ग्रोवर से बात की तो उन्होंने बताया की नहर टूटने की सुचना मिलने के बाद एसडीओ और नहर तोड़ने वालों खिलाफ कानूनन कार्रवाई आदेश लिखित में दे दिए हैं।

Isha