चुनाव से दो दिन पहले गाड़ी से एक करोड़ रुपये बरामद, पुलिस जांच में जुटी(VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 07:28 PM (IST)

गुरुग्राम(मोहित): चुनाव से ठीक दो दिन पहले पुलिस ने एक गाड़ी से एक करोड़ 33 लाख रुपये की राशि बरामद की है। यह मामला गुरुग्राम के डीएलएफ 2 थाना क्षेत्र का है। गुरुग्राम पुलिस ने इसकी सूचना इनकम टैक्स अधिकारियों को दे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस ने इससे पहले भी 75 लाख रुपये की राशि बरामद की थी।

PunjabKesari, haryana

बता दें कि कोड ऑफ कंडक्ट लागू होने के बाद जिला प्रशासन की दर्जनों टीम इस तरह की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही है। जिसमें मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी शराब या फिर पैसों का प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे में इसका दुरुपयोग ना हो इसको देखते हुए जगह-जगह नाके लगाए गए हैं। नाकों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। 

प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद अधिकारी सभी जिले में हो रही गतिविधियों पर नजर रख रहे है। इसमें उन लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही जो लोग पैसे का लालच देकर वोटर्स को लुभाने के काम करते है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static