फाइनेंसर अनिल भल्ला के परिवार की महिलाओं से बरामद हुए करोड़ों रुपए और हथियार

5/30/2022 11:25:20 PM

चंडीगढ़(धरणी): ब्याज पर पैसा दिलवाने के नाम पर फिरौती मांगने वाले फाइनेंसर अनिल भल्ला की गिरफ्तारी के बाद से आए दिन इस केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। आरोपी से मर्सिडीज और फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद करने के बाद पुलिस को भल्ला परिवार से करोड़ों रूपए और हथियार भी मिले हैं। पंचकूला पुलिस ने देर रात भल्ला परिवार की महिलाओं से चार करोड़ 63 लाख रूपए, 32 बोर की 2 पिस्टल, दो मैगजीन व एनडीपीएस के सामान समेत कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद की हैं। डीसीपी पंचकूला सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि यह दोनों महिलाएं फाइनेंसर अनिल भल्ला के परिवार से हैं। एक भल्ला की धर्मपत्नी है तो दूसरी पुत्रवधू है। 

फाइनेंसर भल्ला से पहले ही बरामद हो चुकी महंगी गाड़ियां

गौरतलब है कि ब्याज पर पैसा दिलवाने के नाम पर खाली कागजातों पर हस्ताक्षर करवाने के बाद फिरौती मांगने वाले फाइनेंसर अनिल भल्ला गाड़ी  मर्सिडीज कार तथा  नरेंद्र खिलन से फॉर्च्यूनर कार, 2 गाड़ियां कल रिकवर हो चुकी है। साथ ही शिकायतकर्ता संजीव गर्ग को इन दोनों के बेटे साहिल भल्ला तथा मोहित खिलान द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाने पर पुलिस ने अलग से धारा 506/195-A/34IPC के तहत मामला कल ही दर्ज किया गया है। मामले का अनुसंधान जारी है और मामले जान से मारने की धमकी के मामले में दोनों को राउंड किया हुआ है।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

 

Content Writer

Vivek Rai