शहीदी दिवस पर मैराथन दौड़: खटकड़ टोल प्लाजा पर उमड़ी भीड़, डिप्टी सीएम ने किया ये बड़ा ऐलान

3/23/2022 12:01:44 PM

जींद:  शहीदी दिवस के अवसर पर आज खटकड़ टोल प्लाजा से शुरू कर उचाना मंडी 13 किलोमीटर तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है।  इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि हजारों लोगों ने मैराथन में शामिल होकर शहीद भगत सिंह, राजगुरी और सुखदेव को श्रद्धांजलि दी है। हर साल उचाना में 23 मार्च को बलिदान दिवस मनाया जाएगा। उचाना में 33 फीट ऊंची शहीद भगत की प्रतिमा भी लगाई जाएगी।



खेल कोटा पर बोलते हुए कहा कि 15 मार्च को जो नोटिफिकेशन जारी हुआ, उसकी उन्हें जानकारी नहीं है। ए, बी और सी कैटेगरी में खिलाड़ियों के लिए तीन प्रतिशत कोटा दोबारा चालू होगा। खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रदेश में 100 नर्सरी खोलेगी। जहां ओलिंपिक में शामिल हुए नए खेलों का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि प्रदेश के खिलाड़ी ओलिंपिक में देश को और ज्यादा मेडल दिलाएं।



​​​​​​​इस दौरान नेशनल हाईवे कई घण्टे तक ब्लॉक रखा गया, जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जनता ने कहा उपमुख्यमंत्री ने नेशनल हाईवे ब्लॉक करके अपराध किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रसाशन ने बिना एडवाइजरी जारी किए और रूट डाइवर्ट किए राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद किया
 







(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha