पटाखे खरीदने के लिए रात को उमड़ा लोगों का हुजूम, घंटों लाइन में लगे रहे लोग

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 11:04 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): दिवाली पर आतिशबाजी करने के लिए शुरु हुई पटाखों की बिक्री को लेकर लोग कुछ ज्यादा ही उत्साहित दिखाई दिए। पटाखे खरीदने के लिए कल देर रात से ही लोग गुड़गांव के अलग-अलग एरिया में बने पटाखा गोदाम में पहुंच गए। देर रात को ही पटाखा गोदाम के बाहर लगी लोगों की भीड़ देखकर लग रहा था कि यहां कोई बड़ा इवेंट होने वाला है जिसके लिए लोगों का हुजूम उमड़ा है। सुबह गोदाम को खोलने के लिए गोदाम के कर्मचारियों और मालिक को भी मशक्कत के बाद गोदाम तक पहुंचने का रास्ता मिला। वहीं, बिक्री शुरू होने के बाद लोगों को अपने नंबर के लिए घंटो इंतजार करना पड़ा।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

आपको बता दें कि इस बार पटाखे चलाने की सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी ने अनुमति दे दी है, लेकिन यह पटाखे केवल ग्रीन पटाखे ही होने चाहिएं। पटाखे चलाने के लिए तीन दिन की अनुमति मिली है। ऐसे में पिछले दिनों हुई पटाखों की बिक्री पर बैन को भी हटा दिया गया ताकि लोग दिवाली को पूरे हर्षोल्लास से मनाने के लिए पटाखे खरीद पाएं। पटाखों की बिक्री शुरू होने से पहले ही लोग गोदाम के बाहर जुटने शुरू हो गए थे। ऐसे में पुलिस को भी मौके पर पहुंचना पड़ा और लोगों को सुबह गोदाम खुलने के बाद मौके पर आने के लिए कहना पड़ा, लेकिन लोगों ने पुलिस की एक न सुनी और रात भर पटाखा गोदाम के बाहर ही बैठे रहे। ऐसे में रात भर पुलिस को मौके पर ही गश्त करनी पड़ी। 

 

आपको बता दें कि कादीपुर सहित गाडोली गांव में पटाखा गोदाम बने हुए हैं। इन पटाखा गोदाम से ही पूरे गुड़गांव में पटाखे होलसेल व रिटेल में बिक्री होते हैं। इस बार लोगों को लग रहा था कि पटाखे लिमिटेड स्टॉक में ही रहेंगे इसके लिए लोग सबसे पहले पटाखे खरीदने के लिए गोदाम के बाहर पहुंच गए ताकि गोदाम खुलते ही सबसे पहले वह अपनी पसंद के पटाखे खरीद सकें। वहीं, पटाखा गोदाम संचालकों ने भी अव्यवस्था न हो इसके लिए गेट को थोड़ी देर के लिए खोला और लिमिटेड संख्या में ही लोगों को अंदर प्रवेश करने दिया। गोदाम के अंदर प्रवेश कर चुके लोग जब बाहर निकले तो ही दूसरे लोगों को अंदर प्रवेश दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static