सीआरपीएफ ने धूमधाम से मनाई 82वी वर्षगाँठ, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने की शिरकत

3/19/2021 6:39:40 PM

गुरुग्राम (मोहित): गुरुग्राम के कादरपुर स्थित सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा 82वीं वर्षगांठ को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। वर्षगांठ के इस अवसर पर भारत के केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने मुख्य अतिथि के तौर से शिरकत की जहां उनका भव्य स्वागत किया गया और परेड कमांडर के रूप में उन्हें अर्धसैनिक बलों की टुकडिय़ों ने सलामी भी दी। 

गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने देश के विभिन्न आपरेशन के दौरान बलिदान देने वाले सीआरपीएफ के जवानों को नमन करते हुए उनके परिजनों को सांत्वना पुरस्कार व वीरता पुरस्कारों से नवाजा। इस दौरान सीआरपीएफ में बेहतर कार्य करने वाले जवानों व अफसरों को भी पुरस्कारों से नवाजा गया। इस मौके पर सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने गृहराज्य मंत्री के आगमन का आभार जताया और जवानों व अफसरों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनका धन्यवाद किया। महानिदेशक कुलदीप सिंह ने सीआरपीएफ के जवानों द्वारा विभिन्न ऑपरेशन्स में किए गए बेहतर व सफल कार्यों का भी जिक्र किया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर से पहुंचे गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने भी सभी जवानों व ऑफिसर्स को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए बधाई दी और कहा कि देश में सीआरपीएफ ही ऐसा बल है जो देश की आंतरिक समस्याएं हों या चुनाव हो अपनी जिम्मेवारियां बखूबी निभाता है। गृह राज्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सीआरपीएफ को जब भी आधुनिक हथियारों की या अन्य सुविधाओं की जरूरत पड़ेगी तो सरकार उन्हें अवश्य पूरा करेगी। इस मौके पर सीआरपीएफ के जवानों ने मल्ल खम्भ से लेकर जूडो-कराटे के विभिन्न करतब दिखाए तो सीआरपीएफ की महिला टुकड़ी ने मोटरसाइकल स्टंट दिखाकर उपस्थित सभी का मन मोह लिया। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Shivam