SC की पाबंदी के चलते सालो से बंद पड़े क्रशर जोन, पदाधिकारियों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

1/10/2020 11:40:19 AM

फरीदाबाद (महावीर गोयल) : फरीदाबाद में धौज स्टोन क्रशर ओनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सालों से बंद पड़े क्रशर जोन को लेकर वीरवार को डीसी को ज्ञापन दिया। उनका कहना है कि 2001 में धौज क्रशर जोन के करीब 80 प्लाट सरकार ने अलॉट किए थे लेकिन सुप्रीम कोर्ट की पाबंदी के चलते यह क्रशर जॉन अब बंद पड़े हैं। जिसके कारण सभी क्रशर मालिकों की जीवन भर की पूंजी आज भी बर्बादी की कगार पर है, हजारों वर्करों का रोजगार छिन गया है।

इस समस्या को लेकर इससे पहले यह क्रशर जोन मालिक डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के सामने भी गुहार लगा चुके हैं। वीरवार को बीसी को ज्ञापन देकर उन्होंने गुहार लगाई है कि इंटर जोन के प्लाटों को इंडस्ट्रियल प्लॉट में तब्दील कर दिया जाए ताकि इन प्लाटों में वह इंडस्ट्री लगा सके और हजारों लोगों को रोजगार दे सके। अगर हुड्डा विभाग ऐसा नहीं कर सकती तो अलॉट किए हुए प्लाटों को सर्कल रेट से हिसाब पैसा देकर प्लॉट वापस ले ले।

Isha