रोते हुए किशोर ने की गजब एक्टिंग, झांसे में आते ही महिला को लगाया लाखों का चूना

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 09:30 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना क्षेत्र के गढ़ी सराये नामदार खां की रहने वाले महिला सुमन को बहला फूलसाकर उसके साथ लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। महिला के कानों की बाली व गले की चांदी की चैन व एक मोबाइल फोन लेकर एक बच्चे समेत एक महिला व एक युवक फरार हो गए। महिला ने इसकी शिकायत गोहाना सिटी थाना पुलिस में दी है। पुलिस ने महिला कि शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी 

गढ़ी सराये नामदार खां की रहने वाले महिला सुमन ने बताया अपनी 10 वर्षीय बेटी को गोहाना के पुराना बस अड्डा से दवाई दिलवाकर वापिस घर पर आ रही थी। जब वह पानीपत चुंगी पर पहुंची तो उसे एक लड़का रोता हुआ मिला। रोते हुए लड़का मिला उसने रोते हुए कहा कि वह एक कम्पनी मे छोटा-मोटा काम करता था और उससे वहां पर कुछ टूटू गया। जिससे मालिक का काफी नुकसान हो गया। कम्पनी मालिक ने मारपीट करके निकाल दिया। मेरे पास 2 लाख रुपये हैं लेकिन मुझे अपने घर पर जाना है। उसने कहा कि रास्ते में ये रूपये छीनने का डर है इसलिए आप ये पैसे रख ले मुझे थोडे़ पैसे दे दो। बच्चे ने पैसे का बैग भी दिखाया।

PunjabKesari

केवल 20 रूपये का नोट मिला

महिला ने बताया कि लड़के ने कहा कि आप ये जेवरात दे दो और पैसे रख लो। तभी उसके पास 2 महिल और पुरुष आ गए। उन्होनें कहा हम भी जेवर दे देते हैं फिर बाद में बांट लेंगें। लालच में आकर उसने सारे जेवरात उतार कर दे दिए। लड़के ने पैसों का बैग दे दिया और तभी तीनों कुछ कहकर चले गए। जब काफी देर तक वापस नहीं आए तो वह घर आ गई। घर आकर देखा तो केवल 20 रूपये का नोट मिला। इस ठगी की शिकायत महिला ने पुलिस को दी। 

पति की हो चुकी मौत

महिला ने बताया कि उसके 4 छोटे-छोटे बच्चे हैं। उसके पति की करीब डेढ़ साल पहले मौत हो गई थी। वह परिवार का पेट पालने के लिए मेहनत-मजदूरी करती है। महिला ने बताया कि उसे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static