'1984 के दोषी को देनी चाहिए थी फांसी', विज की सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 02:06 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : सिख दंगों के दोषी पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को सुनाई गई उम्रकैद की सजा पर कैबिनेट मिनिस्टर अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो कत्लेआम 1984 में किया गया उसकी सजा फांसी से कम नहीं होनी चाहिए थी, लेकिन माननीय कोर्ट का फैसला है, उस पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती। विज ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव पर भी गंभीर बयान दिया है।

मंत्री विज ने कहा कि सिख दंगों के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने तो घटना पर ये तक कह दिया था कि जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती ही है। उस समय ने जाने कितने परिवारों ने अपनों को खोया था। लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद प्रधानमंत्री ने 1984 के पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम किया है। 

आप फड़फड़ाने की कोशिश कर रही: विज

वआप नेता और पूर्व सीएम आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने मुख्यमंत्री कार्यालय से अंबेडकर की तस्वीर हटाकर उनका अपमान किया है। जिस पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और आप नेता यह बुझे हुए चिराग हैं और बिना मतलब के मुद्दे बनाकर फड़फड़ाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि इनका दिया जल सके लेकिन उनके दिए में तो तेल खत्म हो चुका है।

सभी पार्टियां मैदान छोड़कर भाग रही: विज

विज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि ये पार्टी अपने प्रत्याशी नहीं उतर पाई। नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस सहित सभी राष्ट्रीय और प्रादेशिक परियों मैदान छोड़कर भाग गई है। भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता से घबराकर अपने चुनाव निशान पर उम्मीदवार भी खड़ा नहीं कर पाई है केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है और अब जनता ने मन बना लिया है कि नगर पालिका में भी भाजपा की ही सरकार बनेगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static