स्नातकोत्तर विषयों की लगी कट ऑफ लिस्ट

7/27/2018 2:08:34 PM

कैथल(मित्तल): कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न स्नातक कक्षाओं के परीक्षा परिणामों घोषित करते ही विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों ने स्नातकोत्तर (पी.जी.) की विभिन्न कक्षाओं प्रवेश के लिए नगर की शिक्षण संस्थाओं इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय व डा.बी.आर.अम्बेदकर राजकीय कालेज में प्रवेश लेने के लिए ऑन लाइन आवेदन किया था और वे दाखिले की कट ऑफ लिस्ट की प्रतीक्षा कर रहे थे उनकी यह प्रतीक्षा आज उस समय समाप्त हुई जब निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग पंचकूला हरियाणा द्वारा स्नातकोतर विषयों की दाखिले की कट ऑफ लिस्ट जारी की गई।

राजकीय कालेज के प्राचार्य डा. ऋषिपाल बेदी व इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या अनिता बंसल ने बताया कि कालेज में निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से स्नातकोतर (पी.जी.) के विभिन्न संकायों की दाखिले की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी की गई है, जो पूर्णतया: मैरिट पर आधारित है। उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों के नाम इस लिस्ट में हैं, वे कालेजों में प्रवेश लेने हेतु 28 जुलाई तक अपनी फीस जमा करवा सकते हैं।

 

 
 

Rakhi Yadav