CWG: हरियाणा का बेटा अमित आज उतरेगा मैदान में, पिता बोले-  बेटा गोल्ड जीतकर लाएगा

8/1/2022 3:11:29 PM

रोहतक:  कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में  हरियाणा के रोहतक जिले का बेटा अमित पंघाल अपना पहला मुकाबला खेलने जा रहा है । अमित पंघाल का मुकाबला वानुआटू देश के बॉक्सर नाम्री बेरी से होगा। इस मुकाबले पर पूरे देश की नजरें हैं। सभी लोग मेडल की उम्मीद लगाए बैठे हैं। अमित पहले भी कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं मे देश को मेडल दिला चुके हैं।

रोहतक के गांव मायना में जन्मे अमित ने बॉक्सिंग में बड़ों-बड़ों को धूल चटाकर अपनी अलग ही पहचान बनाई है। अमित पंघाल ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल, 2018 में हुए एशियन गेम में गोल्ड मेडल, कॉमनवेल्थ गेम 2018 में सिल्वर मेडल जीते , इसके साथ ही  एशियन चैंपियनशिप 2017 में बॉन्ज मेडल, 2019 में गोल्ड मेडल, 2021 में सिल्वर मेडल जीता है। अमित  के पिता विजेंद्र सिंह ने कहा कि अमित ने कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए काफी अभ्यास किया है। उम्मीद है कि इस बार अमित गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाएगा। 

Content Writer

Isha