फतेहाबाद में साइबर फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार, भारी सामान बरामद
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 03:05 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश कुमार) : फतेहाबाद साइबर पुलिस ने अन्तरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए राजस्थान से 6 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 3 लैपटॉप, एक टैबलेट, 28 मोबाइल फोन, फर्जी दस्तावेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं। गिरोह FairPlay और Mayfair जैसे फर्जी गेम्बलिंग ऐप्स के जरिए साइबर फ्रॉड करता था।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अविनाश खोईवाल, मनोज जवासिया, भेरूलाल खटीक, आकाश चावला, अंकित खटीक और चिराग सडाश के रूप में हुई है, जो भीलवाड़ा और चितौड़गढ़ के रहने वाले हैं। एएसपी दिव्यांशी सिंगला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शिकायतकर्ता बलजीत सिंह, निवासी गांव जापतेवाला ने 26 अप्रैल 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को उसका परिचित बताकर कॉल किया और नया नंबर होने का बहाना बनाया। आरोपी ने भरोसा जीतकर 20 हजार रूपये खाते में ट्रांसफर करवाए तथा बाद में 15 हजार और 50 हजार रूपये के फर्जी मैसेज भेजकर धोखाधड़ी की।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सदर टोहाना में धारा 318(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह विभिन्न राज्यों में सक्रिय रहकर लोगों को ठगने का काम करता था। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और आगे और भी खुलासे होने की संभावना है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)