कोराना महामारी में साईबर ठग एक्टिव, रोडवेज कर्मी की नकली आईडी बना ठगे 30 हजार रूपए

4/22/2020 2:59:27 PM

टोहाना(सुशील)- कोराना वैश्विक महामारी से विश्व जूझ रहा है ऐसे में मानवता के हित की बात एक-दुसरे के मदद की बात हर व्यक्ति के जहन में आती है पर ऐसे में साईबर ठग अपने काले धंधे में किसी तरह की कोई मंदी नहीं झेलना चाहते । वो लगातार अपने ठगी के मायाजाल से माया कमाने में जुटे है। ऐसा ही एक मामला टोहाना रोडवेज विभाग में कार्यरत श्यामलाल के साथ हुआ है जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके नाम से एक फेसबुक आईडी बनाई जिसमें श्याम लाल का ही फोटो लगाया। जब इस आईडी से श्यामलाल के परिचत जुडने शुरू हो गए तो हैकर ने सन्देश भेज कर परिजनों से पैसे की मांग की।

इस ठगी का श्यामलाल को तब पता लगा जब उसके एक परिचित ने श्यामलाल की बिना जानकारी के तीस हजार रूपए अज्ञात व्यक्ति द्वारा बताए गए एकाउंट में डाल दिए। इसके बाद एक और व्यक्ति ने भी श्याम लाल से इसी तरह की बात फोन करके सुचना दी तो श्यामलाल का माथा ठनका व उसने इसकी शिकायत टोहाना शहर थाना पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग ही है।

Isha