लॉकडाउन में मशहूर गुलाब रेवड़ी का सर्वर हैक, हैकर ने स्क्रीन पर छोड़ा ये मैसेज

4/15/2020 11:14:55 AM

रोहतक : कोरोना वायरस के कारण किए गए लॉकडाउन के बीच साइबर अटैक का सिलसिला अभी भी जारी है। खबर है कि रोहतक के मशहूर गुलाब रेवड़ी वाले का सर्वर हैक कर रिकॉर्ड चोरी कर लिया गया है। इस मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी गई है जिसके बाद पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।

शीला बाइपास स्थित मशहूर गुलाब रेवड़ी रेस्तरां का सर्वर हैक कर सारा रिकॉर्ड जैसे स्टॉक रजिस्टर, इनवाइस कॉपी, इनवाइस डिटेल, बिलिंग रिपोर्ट, प्रोडक्सन डिटेल, अकाउंटिंग बुक, इनडिविजीवल फर्म और आदित्य राय ऐंड कंपनी व अकाउंट मेंटेन डाटा चोरी कर लिया गया है। रेस्तरां के मैनेजर की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत अज्ञात पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

रेस्तरां के मैनेजर के मुताबिक, सर्वर रूम में जाकर जांच की तोस्क्रीन पर हैकर ने एक मैसेज छोड़ा हुआ था, जिसमें संपर्क करने के लिए हैकर ने अपनी ईमेल आईडी दी हुई थी। काफी प्रयास के बाद भी डाटा रिकवर नहीं हुआ तो पुलिस को सूचना दी।

Edited By

Manisha rana