आपका भी तो नहीं हो गया इंस्टाग्राम अकाउंट हैक
punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 07:33 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इन दिनों साइबर अपराधियों ने लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर परिचितों को मैसेज भेजने शुरू कर दिए हैं। इनमें कई बार परिचितों को आपत्तिजनक फोटा-वीडियो भेजी जाती है तो कई बार रुपयों की मांग की जाती है। ऐसा ही एक मामला गुड़गांव के साइबर क्राइम मानेसर एरिया में सामने आया है जहां साइबर अपराधियों ने एक युवती का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर परिचितों को मैसेज भेजने शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में मानेसर में रहने वाली कविता ने कहा कि वह बिलासपुर स्थित एक कंपनी में काम करती है। बीते अप्रैल माह में किसी ने उसका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया। इसके बाद से वह उसके रिश्तेदारों व दोस्तों को कविता के नाम से मैसेज भेज रहा है। वहीं उस पर पोस्ट डाल रहा है। जिसके चलते युवती को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।