युवती के नाम पर बनाई इंस्टाग्राम आईडी, फिर किया पिता सहित रिश्तेदारों को मैसेज, शेयर कर दी आपत्तिजनक फोटो-वीडियो
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 12:00 AM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): युवती के नाम से अज्ञात व्यक्ति ने इंस्टाग्राम आईडी बनाकर युवती के पिता को ही मैसेज भेज दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने युवती की आपत्तिजनक फोटो-वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दी। इसकी शिकायत युवती के पिता ने साइबर थाना साउथ पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, एक व्यक्ति ने शिकायत में बताया कि उन्हें पिछले दिनों उनकी बेटी के नाम से इंस्टाग्राम आईडी के बारे में पता लगा। इस आईडी के जरिए उन्हें आपत्तिजनक मैसेज भी भेजे गए। जब उन्होंने जांच की तो पता लगा कि आरोपी ने इंस्टाग्राम आईडी पर उनकी बेटी के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी शेयर किए हैं। उन्हें भी यह फोटो और वीडियो भेजे गए। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि आईटी एक्ट की धारा 66सी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।