1 लाख का इंतजाम कर लो वरना अंजाम भुगतने को रहो तैयार, साइबर कैफे संचालक को मिली धमकी

4/13/2021 1:46:55 PM

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह): मैं जेल से बोल रहा हूं, एक लाख रुपए का इंतजाम कर लो और इसे हलके में मत लेना वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहना। कुछ इस अंदाज में सेक्टर चार के साइबर कैफे संचालक राहुल कुमार को अज्ञात युवकों ने धमकी दी। गांव शहबाजपुर खालसा रहने वाले राहुल ने पुलिस को बताया कि उसका सेक्टर चार में कैफे है। दो अप्रैल को एक फोन आया उसने जेल से फोन करने की बात कहकर एक लाख रुपए की रंगदारी मांगी। 

राहुल ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। नौ अप्रैल को एक अज्ञात युवक उसके कैफे पर आया और कहा कि वह शूटर है और जो धमकी दी है उसे हलके में मत लो। दस दिन में पैसे का इंतजाम कर लो वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहो। इसके बाद राहुल ने माडल टाउन थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। थाना इंचार्ज जितेंद्र ने बताया कि हम कैफे आकर धमकी देने वाले के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। साथ जिस नंबर से फोन आया था उसकी डिटेल निकलवा रहे हैं।
|
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 

Content Writer

vinod kumar