सिलेंडर ब्लास्ट मामला: एक साथ उठी 4 भाई-बहनों की अर्थियां

6/24/2017 1:54:03 PM

कुरुक्षेत्र(रणदीप रोड):रसोई गैस सिलैंडर की आग में झुलसे चारों बच्चों की चंडीगढ़ पी.जी.आई. में उपचार के दौरान मौत होने से दयालपुर में शोक की लहर दौड़ गई। गौरतलब है कि गत दिवस पी.जी.आई. भेजने के बाद वहां उपचार के दौरान सुमन ने बृहस्पतिवार सायं लगभग 5 बजे दम तोड़ दिया। हालत गम्भीर होने के चलते मौत का क्रम नहीं रुका और 1-1 कर चारों बहन-भाई मौत का ग्रास बन गया। दूसरी ओर, रेशो देवी (बच्चों की मां) अभी भी चंडीगढ़ पी.जी.आई. में उपचाराधीन है। मृतक बच्चों के पिता जसबीर अभी कुवैत में ही फंसा है। उसके आने का ग्रामीण व परिजन इंतजार करते रहे। 

संस्कार के दौरान भावुक हुए दयालपुर वासी
जिस दौरान चारों बच्चों का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, इस स्थिति को देख मौके पर मौजूद न केवल दयालपुर के ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं, बल्कि संस्कार पर राजनीतिक-सामाजिक संस्थाओं के नेता-पदाधिकारी भी भावुक नजर आए। माहौल उस समय बहुत भावुक बन गया जब घर से चारों बच्चों की अर्थियां निकलीं। शुक्रवार सायं लगभग साढ़े 6 बजे चारों का अंतिम संस्कार इन बच्चों के चचेरे भाई मुकेश पुत्र रूप चंद से करवा दिया गया।

पिता नहीं देख पाया आखिरी बार अपने ‘जिगर के टुकड़ों’ का मुंह
ग्रामीणों ने बीती रात मामले की जानकारी बच्चों के पिता जसबीर को दी जोकि परिवार के पालन-पोषण हेतु पैसा कमाने लम्बे समय से कुवैत गया हुआ था। उसने शुक्रवार को अपनी कम्पनी के मालिक से पासपोर्ट देने की बात कही किंतु अम्बैसी की छुट्टी होने के कारण जसबीर घंटों परेशान रहा। ग्रामीणों विशेषकर राजेश, प्रवीण कश्यप, दल सिंह, रमेश कुमार, रामपाल व रघुबीर ने पीड़ित परिवार के घर संवेदना व्यक्त करने आए सत्ता पक्ष के नेताओं से अनुरोध किया कि मृतक बच्चों के पिता को कुवैत से जल्द से जल्द भारत बुलाने का बंदोबस्त करने के लिए केंद्र सरकार के मंत्रियों से सम्पर्क साधा जाए लेकिन सभी कोशिशें नाकाम रहने के बाद बाद में निर्णय लेकर बच्चों का संस्कार कर दिया गया।

मृतक बच्चों के शिक्षक पहुंचे घर
जिस विद्यालय में रीना, सुमन, मीना व गौरव पढ़ते थे, उसके शिक्षकों को जैसे ही इस घटना बारे पता चला, वे तुरंत परिजनों से मिलने गांव दयालपुर पहुंचे जिनमें शिक्षक प्रीतपाल सिंह, महेंद्र व कुलदीप सिंह शामिल हैं।

ऐसे में कई राजनीतिक, सामाजिक लोगों ने इस परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की जिसमें राज्यसभा सांसद रामकुमार कश्यप, विधायक पवन सैनी, भाजपा नेता साहिल सुधा, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, जिला परिषद के चेयरमैन गुरदयाल सुनहेड़ी, इनैलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, भाजपा युवा नेता प्रतीक सुधा, जोगेंद्र आलमपुर, प्रवीण चौधरी, कृष्ण बजाज, धुम्मन सिंह किरमच, जिला परिषद के उपाध्यक्ष परमजीत कौर कश्यप, भाजपा नेता रमेश सुधा, भाजपा किसान मोर्चा के प्रधान हैप्पी विर्क, महेंद्र सिंह, आशु, जगन्नाथ, गुरविंद्र, रिटायर्ड इंस्पैक्टर जयनारायण कुराड़, ब्लाक समिति के चेयरमैन देवी दयाल, सतपाल ज्योतिसर, विकास, डी.डी.पी.ओ. प्रताप सिंह, बी.डी.पी.ओ., तहसीलदार ईश्वर सिंह, आदर्श थाना प्रभारी छोटू राम आदि शामिल हैं। एक परिवार के 4 बच्चों की मौत पर डी.सी. सुमेधा कटारिया ने भी दुख व्यक्त किया।