पॉश एरिया के बीच हुआ सिलेंडर ब्लास्ट, झुग्गियां जलकर हुई राख
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 03:08 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): पॉश एरिया सेक्टर-15 पार्ट-2 के बीच बनी झुग्गियों में आज दोपहर को सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस घटना में यहां बनी करीब एक दर्जन झुग्गियां जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाई। इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दमकल अधिकारियों के मुताबिक, घटना दोपहर करीब सवा एक बजे हुई। सेक्टर-15 पार्ट-2 के मकान नंबर 1607 के सामने कुछ झुग्गियां बनी हुई हैं। बताया जा रहा है कि दोपहर को यहां खाना बनाते वक्त एक झुग्गी में गैस का रिसाव हो गया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त गैस का रिसाव हुआ उस वक्त झुग्गी में मौजूद लोग बाहर आए और जोरदार धमाका हो गया और आग लग गई। देखते ही देखते यहां हल्ला हो गया।
दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां भीम नगर से और एक गाड़ी सेक्टर-29 दमकल केंद्र से मौके पर भेजी गई जिन्होंने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस घटना में को भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।