गैंस सिलैंडर फटने से दुकान में लगी आग, बड़ा हादसा टला

1/28/2020 12:35:39 PM

जींद (ब्यूरो) : सोमवार देर सायं शहर के झांझ गेट पर रसोई गैस के चूल्हे रिपेयर करने वाली एक दुकान में गैस सिलैंडर फट गया। इससे जोर का धमाका हुआ और दुकान में आग लग गई। इस हादसे में 20 बच्चे और दुकान के ऊपर बने मकान में रहने वाले लोग बाल-बाल बच गए। झांझ गेट पर दीप गैस हाऊस की दुकान में उस समय धमाका हुआ, जब दुकान में रखा गैस का एक सिलैंडर अचानक फट गया। धमाका होते ही दीप गैस हाऊस की दुकान में आग लग गई।

दुकान के ऊपर बने मकान में चल रहे ट्यूशन सैंटर में लगभग 20 बच्चे पढऩे के लिए आए हुए थे। बच्चों के अलावा मकान में रहने वाले 4-5 सदस्य भी घर में थे। यह गनीमत रही कि गैस सिलैंडर फटने से दुकान की छत नहीं उड़ी। ट्यूशन पढ़ रहे बच्चे और मकान में रहने वाले लोग सीढिय़ों से अपनी जान बचाकर किसी तरह निकलने में कामयाब रहे। फायरब्रिगेड की गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया। मौके पर जींद के भाजपा विधायक डा.कृष्ण मिड्ढा भी पहुंचे। यह बताया जा रहा है कि इस धमाके और आग में 2 लोग मामूली रूप से झुलस गए लेकिन उनके नाम बारे कोई जानकारी स्पष्ट रूप से नहीं मिल पा रही थी।   

Isha