कहीं आपके घर में तो नहीं आता ऐसा गैस सिलेंडर, गैस लीक होने से मची अफरा-तफरी

7/2/2018 10:37:17 PM

सोहना(सतीश): अगर आप घर में गैस एजेंसी से सिलेंडर लेकर आते हैं तो उसे भली भांति चेक कर लिया हो सकता है वह उसकी बॉडी कहीं सेभी लीक हो जाए। ऐसा ही मामला सोहना के हरिनगर में देखने को मिला जहां एक अधिवक्ता के घर में जब नया सिलेंडर लगाया तो सिलेंडर लीक हो गया जब उसने चेक किया सिलेंडर तली से लीक था।



सिलेंडर को अधिवक्ता ने बाहर खुले ग्राउंड में लाकर रख दिया व फायर ब्रिगेड को फ़ोन कर दियाद्य फायर ब्रिगेड ने मौके पर आकर इस बड़े हादसे को होने से बचा लिया। हालांकि सिलेंडर को एक्सपायर डेट 2023 लिखी हुई है, लेकिन सिलेंडर पूरी तरह नीचे से गला हुआ था। सबसे बड़ी बात है के टेस्ट होने के बाद भी खराब सिलेंडर किस तरह से उपभोक्ता के घर पहुंचा।



वहीं एजेंसी की तरफ से पहुंचे सुपरवाइजर ने बताया कि कई बार एजेंसी से इस बात की शिकायत की है, लेकिन इसमें किसी प्रकार की सावधानी नहीं बरती जा रही।

Shivam