डी.जे. पर नाच रहे व्यक्ति के सीने में मारी गोली, मौत

3/16/2021 10:02:08 AM

सोनीपत (ब्यूरो): शादी समारोह के दौरान डी.जे. पर नाचने के दौरान हुई कहा-सुनी के बाद 3 हमलावरों ने शादी में गए व्यक्ति के सीने में गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। घायल को रोहतक के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी.जी.आई. रोहतक में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। 

गांव भठगांव माल्यान निवासी अजय सिंह ने सदर थाना पुलिस को बताया कि वह गुरुग्राम में टैक्सी चलाता है। उनके गांव के परविंद्र सिंह के घर में शादी थी। शादी समारोह में शामिल होने के लिए वह अपने चचेरे भाई सतपाल के साथ गया था। रात करीब साढ़े 9 बजे जब वह समारोह में पहुंचे तो वहां लोगों की भीड़ थी।

इसी बीच सामने से हरीश, सचिन और एक अन्य आ गया। वे हाथ में डोगा बंदूक लिए हुए थे। उसके भाई को देखकर हरीश व सचिन कहने लगे कि सतपाल आ गया। इस पर उन्होंने एक अन्य से बंदूक ले ली। वे उनके पास आए और बंदूक सतपाल के सीने पर तान दी। वह कहने लगे कि उसे पहले हुए झगड़े का मजा चखाते हैं। यह कहकर उन्होंने सतपाल के सीने में गोली मार दी। गोली चलने से शादी समारोह में भगदड़ मच गई। अजय अपने घायल भाई सतपाल को लेकर रोहतक के गांव खेड़ी साध स्थित निजी अस्पताल में पहुंचा। जहां पर उपचार के दौरान देर रात सतपाल की मौत हो गई।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 
  

Content Writer

Isha