D.L.D व डी.एड का परीक्षा परिणाम घोषित, बोर्ड की वैबसाइट पर देख सकेंगे परीक्षार्थी

5/11/2018 10:56:21 AM

भिवानी(पंकेस): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित डी.एल.एड. प्रथम वर्ष (रि-अपीयर) एवं डी.एड. प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ समैस्टर (रि-अपीयर) जनवरी-2018 परीक्षाओं का परिणाम आज सुबह 10 बजे जारी हो गया है। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वैबसाइट व मोबाइल एप्लीकेशन पर देख सकते हैं।

बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव धीरेन्द्र खडग़टा ने वार्षिक प्रणाली के तहत डी.एल.एड. प्रथम वर्ष-2016 (रि-अपीयर) परीक्षा की पास प्रतिशतता 43.47 रही है। इस परीक्षा में कुल 5703 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए, जिनमें 3763 छात्राओं में से 1725 छात्राएं उत्तीर्ण हुई है, जिनकी पास प्रतिशतता 45.84 रही है तथा 1940 छात्रों में से 754 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी पास प्रतिशतता 38.87 रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि डी.एल.एड. प्रथम वर्ष (रि-अपीयर) की परीक्षा में शहरी क्षेत्र के परीक्षाॢथयों की पास प्रतिशतता 52.09 रही, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षाॢथयों की पास प्रतिशतता 41.12 रही है। 

डा. सिंह ने बताया कि डी.एड. प्रवेश वर्ष-2015 तृतीय समैस्टर (रि-अपीयर) परीक्षा की पास प्रतिशतता 38.22 रही है। इस परीक्षा में कुल 416 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए, जिनमें 232 छात्राओं में से 100 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं जिनकी पास प्रतिशतता 43.10 रही है तथा 184 छात्रों में से 59 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी पास प्रतिशतता 32.07 रही है।

बोर्ड सचिव धीरेन्द्र खडग़टा ने बताया कि डी.एड. प्रवेश वर्ष-2015 चतुर्थ समैस्टर (रि-अपीयर) परीक्षा की पास प्रतिशतता 42.84 रही है। इस परीक्षा में कुल 6065 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए, जिनमें 4283 छात्राओं में से 1924 छात्राएं उत्तीर्ण हुई है, जिनकी पास प्रतिशतता 44.92 रही है तथा 1782 छात्रों में से 674 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी पास प्रतिशतता 37.82 रही है। उन्होंने आगे बताया कि छात्र हित को ध्यान में रखते हुए मर्सी चांस प्राप्त परीक्षार्थियों का परिणाम भी इसी परिणाम के साथ घोषित किया जा रहा है।

 

Rakhi Yadav