आवारा पशुओं और गंदगी की मंडी बनी फरीदाबाद की डबुआ सब्जी मंडी!

8/3/2019 12:28:50 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी): फरीदाबाद की डबुआ सब्जी मंडी आवारा पशुओं और गंदगी ने अपना कब्जा जमा लिया है। बताया जा रहा है कि सबसे बड़ी इस सब्जी मंडी में रोजाना सैकड़ो ट्रक सब्जी और फल फ्रूट लेकर आते हैं लेकिन गंदगी से इस सब्जी मंडी का हाल बद से बदतर है। मंडी में चारों ओर गंदगी और आवारा पशुओं की भरमार है लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।



सब्जी मंडी के व्यापारी ने बताया की इस मंडी में चारों ओर गंदगी का आलम है और बरसात के मौसम में यहां आना और जाना मुश्किल हो जाता है और चारों ओर कीचड़ के इलावा बरसाती पानी जमा हो जाता है। जिसके चलते उनका व्यापार बाधित हो जाता है। उन्होंने बताया कि इसकी जिम्मेवारी मार्केट कमेटी की है लेकिन बार-बार शिकायत करने के बावजूद मंडी की हालत बद से बदतर  होती जा रही है। आवारा पशु आए दिन लोगों को चोटिल करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है की सब्जी मंडी में सफाई व्यवस्था को सुधारा जाए और बरसाती पानी की निकासी की जाए।

Edited By

Naveen Dalal