डकैती के आरोपी ने लॉकअप में किया आत्महत्या का प्रयास

7/29/2018 9:44:46 AM

रेवाड़ी (वधवा): डकैती के मामले में पकड़े 2 आरोपियों में से एक ने सी.आई.ए. लॉकअप में ऑलआऊट पीकर सुसाइड का प्रयास किया, लेकिन समय रहते उसे उसे बचा लिया गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नोटबंदी के बाद अढ़ाई वर्ष पूर्व धारूहेड़ा क्षेत्र में जब एक बस यात्रियों को लेकर जा रही थी तो फर्जी पुलिसकर्मी बनकर आए दल के लोगों ने बस को रुकवा लिया और चैकिंग शुरू कर दी। वह बस की छत पर गए और वहां पर कपड़ों में छिपाकर रखी गई 80 लाख रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए।

बाद में पता चला कि ये फर्जी पुलिसकर्मी थे। इस मामले में शुक्रवार को सी.आई.ए. पुलिस ने डकैती के आरोप में खेकड़ा बागपत निवासी मनोज कुमार व अनुज को गिरफ्तार किया था। जब अनुज से पुलिस पूछताछ कर रही थी तो वह पानी पीने के बहाने लॉकअप से बाहर आया और ऑलआऊट पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। अब उसके खिलाफ एक और आत्महत्या करने का केस दर्ज किया है।

Deepak Paul