दादा गौतम लेने जा रहे हैं बड़ा राजनीतिक फैसला! नारनौंद में बुलाई बड़ी पंचायत...दूसरे दल कर सकते हैं रुख

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2024 - 07:54 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज होती जा रही है। खासकर जननायक जनता पार्टी में इस वक्त भारी उथल-पुथल मची हुई है, लगातार उनके नेता पार्टी को छोड़ रहे हैं। जननायक जनता पार्टी की हालत इस कदर खराब हैं कि पार्टी अपने संगठन की घोषणा करने में भी फूंक फूंक कर कदम रख रही है।

जेजेपी विधायक ले सकते हैं बड़ा फैसला 

ऐसे में जननायक जनता पार्टी को एक और बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है। दरअसल पार्टी के नारनौंद से विधायक रामकुमार गौतम कल कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। दरअसल दादा गौतम ने नारनौल में एक बड़ी पंचायत बुलाई है जिसमें वह अपनी आगे की राजनीतिक पारी को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं। 

लोकसभा चुनाव में जेजेपी से कर चुके बगावत

आपको बता दें कि नारनौंद से विधायक रामकुमार गौतम साल 2019 में जब से विधायक बने हैं वह पार्टी से नाराज ही दिखाई दिए हैं। वह सार्वजनिक मंचों पर भी पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं। लोकसभा चुनाव में भी दादा गौतम ने पार्टी लाइन से हटते हुए बीजेपी का साथ देने की बात कही थी।

नारनौंद विधानसभा का राजनीतिक इतिहास

वही बात करें नारनौंद विधानसभा के राजनीतिक इतिहास की तो साल 1967 में कांग्रेस के रामेश्वर दत्त यहां से विधानसभा पहुंचे थे। उसके बाद साल 1968 और 1972 में जोगिंदर सिंह अलग-अलग पार्टियों से विधानसभा पहुंचे। साल 1970, 1982, 1987 और 1991 में वीरेंद्र सिंह भी अलग-अलग पार्टियों से विधानसभा में विधायक बनकर पहुंचे थे। साल 1996 में हरियाणा विकास पार्टी के जसवंत सिंह यहां से विधायक चुने गए। साल 2000 में निर्दलीय राम भगत इस सीट से जीतकर चंडीगढ़ पहुंचे थे। वहीं साल 2005 में बीजेपी से रामकुमार गौतम, जो अब मौजूदा विधायक हैं, ने जीत दर्ज की थी। वही साल 2009 में इनेलो से सरोज मोर विधानसभा पहुंची थी, वही साल 2014 में बीजेपी से कैप्टन अभिमन्यु विधानसभा चुनाव में जीत कर हरियाणा में वित्त मंत्री बने थे। साल 2019 में दादा गौतम ने जननायक जनता पार्टी के टिकट पर लड़ते हुए भाजपा के कैप्टन अभिमन्यु को मात दी थी।

दादा गौतम के फैसले का सबको इंतजार 

अब देखना होगा कि कल यानी 10 अगस्त को जेजेपी के विधायक रामकुमार गौतम क्या फैसला लेते हैं, बड़ा सवाल यह है कि आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वह किस पार्टी का साथ देकर उसे मजबूत करते हैं।  इस फैसले पर सिर्फ नारनौंद विधानसभा के लोगों की ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा के लोगों की नजर है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static