''दादालाई समझने वालों का किया इलाज'', बृजेंद्र सिंह पर वीरेंद्र घोघड़िया का पलटवार
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 04:22 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह ने 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपनी हार का ठीकरा निर्दलीय उम्मीदवार वीरेंद्र घोघड़िया पर फोड़ा है। गौरतलब है कि बृजेंद्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार देवेंद्र अत्री से मात्र 32 वोटों के अंतर से चुनाव हार गए थे। बृजेंद्र सिंह ने एक हालिया पॉडकास्ट में इस हार के कारणों का ज़िक्र करते हुए गंभीर आरोप लगाए थे। जिन पर अब घोघड़िया ने पलटवार किया है।
बृजेंद्र सिंह के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए, वीरेंद्र घोघड़िया ने सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि मेरे चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल ने धनराशि नहीं दी। मेरा समर्थन और फंडिंग जनता से मिली और यह चुनाव जनता ने ही लड़ा। घोघड़िया ने तंज कसते हुए आगे कहा कि मैंने इलाज कर दिया, जिसके कारण वे बौखलाए हुए हैं। अगर बृजेंद्र सिंह मेरे ऊपर लगाए आरोपों को साबित नहीं कर पाते हैं तो उनको राजनीति छोड़ देनी चाहिए।
पाला बदलने वालों का दिखाई औकात
घोघडि़या ने कहा कि उनको सबक उचाना की जनता ने सिखाया है। सिंह परिवार पर निशाना साधते हुए उन्होनें कहा कि पार्टी के लिए दिन-रात पसीना बहाएं हम और कोई राजा का बेटा आकर हक जता जाए, ये स्वीकार्य नहीं है। वीरेंद्र घोघड़िया ने कहा कि पाला बदलने वाले उचाना की जनता ने औकात दिखा दी। जिसने दादा लाही समझ रखा था उनका इलाज मैंने कर दिया।
बता दें कि बृजेंद्र सिंह ने दावा किया कि निर्दलीय उम्मीदवार वीरेंद्र घोघड़िया को अन्य राजनीतिक दलों से धनराशि प्राप्त हुई। सिंह ने कहा था कि घोघड़िया का चुनाव प्रचार इस तरह चल रहा था, मानों वह मुख्य प्रत्याशी हों। उन्होंने गांव-गांव की चौपालों पर भावनात्मक अपील कर और आँसू बहाकर वोट बटोरे थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)