रोड शो में सीएम को काले झंडे दिखाएगी दादूपुर नलवी नहर संघर्ष समिति (VIDEO)

8/30/2018 9:38:18 PM

यमुनानगर(सुमित): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कल यमुनानगर के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं, जिसमें रोड शो का आयोजन किया गया है। इसी रोड शो के विरोध का ऐलान दादूपुर नलवी नहर संघर्ष समिति ने किया है। समिति का कहना है कि सीएम की एंट्री के दौरान उन्हें काले झंडे दिखाएंगे और एंट्री नही करने देंगे। दरअसल सरकार द्वारा दादुपुर नलवी नहर को डिनोटिफाइ करने के बाद से दादुपुर संघर्ष समिति के बैनर तले किसान एक साल से धरने पर बैठे हैं, लेकिन उनकी मांग सरकार ने नहीं मानी और नहर को बंद करने के आदेश दे दिए। धरने पर बैठे किसान अभी भी मांगो पर अड़े हुए हैं।

यमुनानगर के दो दिवसीय दौरे पर कल निकलेंगे मुख्यमंत्री मनोहर, रोड शो में जनता से होंगे रूबरू

संघर्ष समिति के सदस्य अर्जुन सुढेल ने बताया कि 22 अगस्त 2017 से ये धरना चल रहा है और एक साल से अधिक हो गया है शायद ही इससे लम्बा कोई धरना चला होगा. किसान निराश ओर हताश है। सीएम कई बार जिले में आये लेकिन किसानों से नहीं मिले। उन्होंने बताया कि पहले भी उनको काले झंडे दिखाए गए, गिरफ्तारियां भी दी गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। अब कल भी सीएम समिति के किसान मिलकर डटकर विरोध करेंगे काले झंडे दिखाएंगे।

Shivam