2 दिन के रिमांड पर दलबीर इंसां, SIT मोबाइल और अन्य सामान करेगी रिकवर

2/3/2018 5:36:06 PM

पंचकूला(उमंग श्योराण): 25 अगस्त को गुरमीत राम रहीम के दोषी करार होने के बाद हुई हिंसा के एक अौर आरोपी को SIT ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। आरोपी दलबीर इंसां को आज कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 2 दिन के रिमांड पर भेजा है। दलबीर इंसां डेरे की 45 मेंबर कमेटी का सदस्य है। एसआईटी को उसका मोबाइल अौर अन्य सामान रिकवर करना है। दलबीर 17 अगस्त को डेरे में हुई पंचकूला दंगों की साजिश को लेकर हुई मीटिंग में शामिल था। वह 25 अगस्त को दंगों के समय पंचकूला में ही मौजूद था अौर उसने लोगों को दंगे करने के लिए भड़काया था। SIT ने उसे झज्जर से गिरफ्तार किया था। वहीं इसी मामले में रिमांड पर चल रहे आरोपी रकम सिंह को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजा।

उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त को डेरा प्रमुख राम रहीम को दोषी करार देने के बाद उनके समर्थकों ने पंचकूला अौर हरियाणा में तोड़फोड़ अौर आगजनी की थी। जिसमें करीब 38 लोग मारे गए अौर 200 लोग घायल हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी। पुलिस ने पंचकूला हिंसा में शामिल हनीप्रीत सहित कई आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस अब विपासना अौर आदित्य इंसां को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।