दलित जाति के दूल्हे को घोड़ी से उतारकर दबंगों ने पीटा, 20 के खिलाफ मामला दर्ज (Pics)

4/5/2017 4:53:49 PM

चरखी दादरी (अशोक भारद्वाज):चरखी दादरी गांव सांजरवास में 2 समुदायों के बीच उस समय बड़ा विवाद हो गया, जब दलित जाति के दूल्हे की घुड़चढ़ी रूकवाकर दबंगों ने दूल्हे सहित बारातियों की पिटाई कर डाली। जख्मी हालत में दूल्हे को बौंद सी.एच.सी. में भर्ती करवाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डी.एस.पी. सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। वहीं सुबह संगीनों के साए में दुल्हे ने दुल्हन के साथ फेरे लेकर शादी की रस्म पूरी की। फिर पुलिस की मौजूदगी में ही गांव की बेटी को दूल्हे के साथ विदा किया गया। इस घटना के बाद से गांव में भारी तनाव का माहौल बना हुआ था। 

पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि दुल्हन के पिता रोहताश की शिकायत पर गांव के ही तरीबन 20 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है, जबकि एक युवक को हिरासत में लिया गया है। दूल्हे को घुड़चढ़ी से रोककर उतारने की घटना के बाद से ही गांव सांजरवास में तनाव का माहौल बना हुआ है। गांव में तनाव की स्थित के मद्देनजर पुलिस भी तैनात की गई है। गांव की महिला सरपंच प्रतिनिधि विकास का कहना है। यह घटना दुःखद है और ये काम शरारती तत्वों का है। किसी भी तरह का जातिय सम्प्रदाय से जुड़ा मामला नहीं है।