दलित समाज को आज तक नहीं मिला बराबरी का दर्जा:तंवर

1/30/2017 1:02:47 PM

कलायत(कुलदीप):कलायत में आयोजित संत शिरोमणि गुरु रविदास प्रकाश उत्सव पर बोलते कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि दलित समाज में एक नहीं सैंकड़ों जातियां हैं जो एक वृक्ष पर लगे पत्तों के समान हैं। इन सब जातियों से मिलकर ही पूरा समाज बनता है। यह भी देश का दुर्भाग्य ही है कि प्रताड़ित करने वाली जाति व्यवस्था भी केवल मेरे ही देश में देखने को मिलती है। 

 

उन्होंने कहा कि 640 वर्ष बीत जाने के बाद भी गुरु रविदास जी प्रसन्न नहीं हुए हैं। न तो दलित वर्ग को अभी तक अन्न मिला तथा न ही बराबरी का दर्जा मिला। जब तक देश में जाति-पाति व्यवस्था समाप्त नहीं होगी तब तक विकास संभव ही नहीं है। इस अवसर पर हलका विधायक जयप्रकाश ने कहा कि जिस जाति व धर्म के लोग अपने पूर्वजों को भूल जाते हैं वह जाति, धर्म अथवा समाज कभी भी उन्नति की बुलंदी को हासिल नहीं कर सकता।